जेयू का सांस्कृतिक दल राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सहभागिता हेतु उज्जैन रवाना

Jan 07 2026

ग्वालियर। राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025-26 का आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की संगठन व्यवस्था में 8, 9 एवं 10 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय युवा उत्सव में सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं चित्रकला की कुल 22 विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस आयोजन में सहभागिता हेतु जीवाजी विश्वविद्यालय का सांस्कृतिक दल ग्वालियर से उज्जैन के लिए रवाना हुआ। दल का नेतृत्व डॉ. जयंत कोष्ठी, एवं डॉ. मानव महंत द्वारा किया जा रहा है। दल की रवानगी के अवसर पर जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो.राजकुमार आचार्य ने झण्डी दिखाकर सांस्कृतिक दल को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।
कुलगुरू ने कहा कि युवा उत्सव विद्यार्थियों की रचनात्मकता, प्रतिभा और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त मंच प्रदान करता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव मिश्रा, प्रो. जेएन गौतम सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।