श्रीकृष्ण को बचपन से ही गायों के प्रति विशेष प्रेम था

Jan 07 2026

ग्वालियर। पारदी मोहल्ला शिंदे की छावनी बालाजी दरबार में आयोजित भागवत कथा में पंडित मनोज शास्त्री महाराज ने बताया कि प्रभु श्रीकृष्ण को बचपन से ही गायों के प्रति विशेष प्रेम था। भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी छोटी उंगली पर गिर्राज पर्वत उठा लिया और सभी गोकुल वासियों को उसके नीचे आश्रय दिया। 7 दिन तक लगातार वर्षा होती रही लेकिन श्रीकृष्ण अचल भाव से पर्वत उठाएं खड़े रहे, अत: इंद्र को अपनी भूल का एहसास हुआ और उन्होंने श्रीकृष्ण के चरणों में जाकर क्षमा मांगी। इस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के अहंकार का नाश किया।
इस अवसर पर महंत नरेंद्र मिश्रा, पंडित सचिन भारद्वाज, पूर्व सांसद विवेक नारायण सेजवलकर, अध्यक्ष अभय चौधरी ने भागवत की आरती उतारी।