चैंबर के क्रिकेट कॉर्निवाल का शुभारंभ

Jan 04 2026

ग्वालियर। ग्वालियर के व्यापारियों की शीर्ष संस्था चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का दिवाली ओर नववर्ष मिलन कॉर्निवाल रविवार से शुरु हो गया। रविवार को सबसे पहले पूर्व अध्यक्ष विष्णु गर्ग को याद कर पुष्प अर्पित किए गए और फिर रूपसिंह स्टेडियम में क्रिकेट कॉर्निवाल का शुभारंभ हुआ। 
क्रिकेट कॉर्निवाल का पहला मैच जीवाजी रॉयल्स और गालव डेयर डेविल्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर गालव डेयर डेविल्स ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए जीवाजी रॉयल के खिलाडिय़ों ने 52 रन का टारगेट दिया। दूसरी टीम ने भी 52 रन बनाए और मैच टाई हो गया, इसके बाद सुपर ओवर से मैच का फैसला हुआ और हेमंत गुप्ता की टीम जीवाजी रॉयल्स विजेता बनी।
इस अवसर पर चैंबर के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में चैंबर के सदस्य उपस्थित थे।