हम एक बने, नेक बने कार्यक्रम संपन्न

Jan 04 2026

ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मालनपुर गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर के अंतर्गत हम एक बने नेक बने विषय पर आध्यात्मिक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी आदर्श बहन संचालिका इंद्रगंज ने बताया, परमात्मा का ध्यान हमको सच्ची मन की शांति देता है। व्यर्थ संकल्पों से मुक्त करता है एवं शारीरिक व्यायाम शरीर की बीमारियों से मुक्त करता है और हमें स्वस्थ बनाता है। इस प्रकार हमें आत्मा और शरीर दोनों का ही स्वास्थ्य की तरफ अपना ध्यान अवश्य रखना चाहिए।
मुख्य अतिथि डॉ. शत्रुघन सिंह ने बताया कि हमें अपने जीवन में सच्ची शिक्षा प्राप्त करने का मतलब यही है कि हम शारीरिक, पारिवारिक, सामाजिक और आध्यात्मिक चारों का ही संतुलन बनाकर रखें। इसी क्रम में प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई ने वहां उपस्थित भाई बहनों को जीवन में चार बातें धारण करने पर प्रेरित किया। हमें सदा खुश रहना चाहिए, परमात्मा का ध्यान प्रतिदिन करना चाहिए, समस्याओं से घबराना नहीं चाहिए, हर पल को हमें खुशी से व्यतीत करना चाहिए।
गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और अनुरोध भी किया कि इसी प्रकार कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सभी देते रहे और आने वाले वर्ष में यही संकल्प करें कि हम सभी एक रहेंगे और नेक बनेंगे। एकता में ही सुरक्षा है, शांति है, जीवन का सच्चा आनंद है।
कार्यक्रम में भोपाल से पधारे ब्रह्माकुमार आशीष भाई जिन्होंने गिनीज बुक में अपने नाम दर्ज कराया हैं, कई सम्माननीय अवार्ड प्राप्त किए हैं। दांतों से पानी का जहाज, ट्रक और बस खींच कर मनोबल का चमत्कार दिखा चुके हैं। उन्होंने अपने राजयोग द्वारा असीम शक्ति कैसे प्राप्त की यह अनुभव साझा किया और कार्यक्रम के अंत में बस खींच कर सभी भक्तजनों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर मोहनलाल वर्मा, भावना, अर्चना, रेखा, अंजलि, अनामिका, सुमन, कल्पना, सरस्वती, खुशबू, महेश, संतोष आदि उपस्थित रहे।