यज्ञ हवन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ

Jan 04 2026

ग्वालियर। सिद्धपीठ गंगादास की शाला में शरद ऋतु के अवसर पर  स्वामी रामसेवक दास महाराज ने बताया कि किसी भी धार्मिक कार्य की पूर्णता हवन के द्वारा ही सम्पन्न होती है। विगत सात दिन से चल रही भागवत कथा का विश्राम हवन के साथ हुआ।
महाराज ने बताया की हवन करने से देवता तो प्रसन्न होते ही है उस के साथ प्रकृति भी शुद्ध होती है हवन की सुगन्ध से अनेक रोगों का नास होता है जल वायु पवित्र हो जाती है। कार्यक्रम में आचार्य प्रदीप गोस्वामी ने हवन कराया हवन की पूर्ण आहुति पश्चात संतों एवं भक्तों का विशाल भंडारा हुआ। पूर्ण आहुति में मुख्य यजमान श्रीमती शान्ती पाराशर शुभम पाराशर श्रीमती अंजली पाराशर श्रीमती शलोनी समीर एवं सभी भक्त शामिल हुए और श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ।