नशेड़ी युवक ने सांड के पैर छुए कर की सवारी

Jan 04 2026

ग्वालियर। जमाना भले ही लग्जरी और स्टाइलिश बाइकों का हो, लेकिन ग्वालियर में एक युवक ने नशे की हालत में सांड को ही अपनी सवारी बना लिया।इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया। वीडियो में नशे में धुत युवक पहले सडक़ पर घूम रहे सांड को रोकता है, फिर उसके चरण छूता है और माथा टेकता नजर आता है। इसके बाद वह पलक झपकते ही सांड की पीठ पर सवार हो जाता है। यह पूरा घटनाक्रम ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के कुम्हारपुरा इलाके का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घटना देसी कलारी के पास की है। युवक ने पहले जमकर शराब पी और फिर सडक़ पर खुद को किसी राजा की तरह समझने लगा। राह चलते लोगों को वह अपनी प्रजा मानकर आदेश देता नजर आया। हद तो तब हो गई जब सामने आए सांड को भी उसने नहीं छोड़ा।
युवक ने पहले सांड का एक सींग पकडक़र झुककर उसके पैर छुए, फिर दोनों हाथों से सींग थामे और माथे से माथा टकराया। इसके बाद उसने सांड को चुपचाप खड़े रहने का आदेश दिया। कुछ देर तक सांड भी उसके इशारों पर शांत खड़ा रहा।
इसके बाद नशे में धुत युवक ने सांड को अपना घोड़ा चेतक बताते हुए उसकी पीठ पर सवारी कर ली। इतना ही नहीं, वह सांड की पीठ पर बैठकर शान से सिगरेट जलाकर धूम्रपान करता हुआ भी नजर आया।
बताया जा रहा है कि युवक का नाम दिनेश है और वह कुम्हारपुरा इलाके का ही रहने वाला है। वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।