समाज सरकार पर निर्भर न हो, तभी होगा समग्र विकास-शर्मा

Jan 02 2026

ग्वालियर। यदि समाज केवल सरकार पर निर्भर रहेगा, तो विकास की गति धीमी हो जाएगी। वास्तव में समाज तभी आगे बढ़ेगा, जब लोग स्वयं आगे आकर विकास कार्यों में योगदान देंगे।
यह बात ग्राम विकास प्रमुख ग्वालियर विभाग कमलेश शर्मा ने नर्मदेश्वर महादेव मंदिर सैनिक कॉलोनी खुरैरी बडग़ांव में आयोजित हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ता की आंसदी से कही। मुख्य अतिथि लाल टिपारा गोशला के संत ऋषभदेवानंद महाराज, विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान रानी राणा थीं। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सोनू पारौली भी मंचासीन रहे। 
मुख्य वक्ता श्री शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने मोहल्ले, गांव व नगर के विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। सरकार योजनाएं बनाती है, लेकिन उनके सफल क्रियान्वयन के लिए जनता का सहयोग जरूरी है। उन्होंने लोगों को पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्व बोध और नागरिक शिष्टाचार के लिए भी लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती और सहभोज के साथ हुआ। इससे पूर्व लोगों ने 24 घंटे तक सीताराम का संकीर्तन किया। 
 शिव बस्ती में 18 जनवरी को आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन के लिए भूमि पूजन गुरुवार को पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति भी गठित की गई।