जेयू: नो व्हीकल जोन होने पर कुलगुरु-कुलसचिव आए पैदल व साइकिल से

Jan 02 2026

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को नो व्हीकल जोन लागू किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने माह की 2 और 16 तारीख को परिसर को वाहन मुक्त रखने का निर्णय लिया है।
इस पहल के तहत कुलगुरु प्रो. राजकुमार आचार्य, कुलसचिव डॉ. राजीव मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक, सहायक कुलसचिव, उपकुलसचिव स्वयं पैदल अथवा साइकिल से विश्वविद्यालय पहुंचे। वही छात्र व अगूंतुक भी पैदल चले। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. राजकुमार आचार्य ने इस पहल को समर्थन मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है और इसे जीवन शैली मैं उतारने की बात कही।
विश्वविद्यालय में पदस्थ समस्त अधिकारी और कर्मचारी भी पैदल और साइकिल से कार्यालय आए। वहीं दूर-दराज से आने वाले कर्मचारी व छात्रों ने अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े कर पैदल ही कार्यालय तक पहुंचें।
डॉ. राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर में प्रदूषण कम करना, स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण तैयार करना तथा स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। जीवाजी विश्वविद्यालय की यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ठोस कदम है।