कैट के नवीन सदस्यों को प्रमाणपत्र वितरण 5 जनवरी को
Jan 02 2026
ग्वालियर। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में कैट की नवीन शाखा प्रारंभ की गई है और उपनगर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के व्यापारियों को सदस्य बनाया गया है। ऐसे सभी व्यापारियों को प्रमाणपत्र वितरित एवं नव वर्ष समारोह 5 जनवरी को सांयकाल 6 बजे अग्रवाल मेरिज गार्डन किला गेट पर होगा।
कैट के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी सशक्त व्यापारिक संगठन नहीं था। इसलिये हमने कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन से आग्रह किया कि उपनगर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में नई शाखा का शुभारंभ किया जाय और इसीलिये नई शाखा का गठन किया गया एवं गत दिवस विक्टर कॉन्वेंट स्कूल किला गेट पर व्यापारियों की बैठक आमंत्रित की गई।
बैठक में कैट के संयुक्त अध्यक्ष मुकेश जैन, जिला संयोजक दिलीप पंजबानी, जिला महामंत्री विवेक जैन ने सभी व्यपाािरयों को आमंत्रित करते हुये अशोक अग्रवाल को उपनगर ग्वालियर शाखा का संयोजक नियुक्त किया। इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुये विवेक जैन ने कहा कि शीध्र ही नवीन सदस्यों को प्रमाणपत्र वितरित किये जायेगे और इस कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में आईजी अरविन्द सक्सेना और डीआईजी अमित संाघी को आमंत्रित किया जायेगा।
बैठक में श्रीमती रश्मि अग्रवाल, श्रृष्टिगर्ग, रामरतन गर्ग, रवि अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विनोद गुप्ता, आशीष जैन, सुरेन्द्र गोयल, सतीश जैन, प्रदीप अग्रवाल, हरीश जैन, मोनीष अग्रवाल, सचिन भाटिया उपस्थित थे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
Invalid RSS feed URL.
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









