चार चोर घर के बाहर खड़ी बुलेट को धक्का लगाकर ले गए

Jan 02 2026

ग्वालियर। चार चोरों ने घर के बाहर खड़ी रॉयल एनफील्ड बुलेट का लॉक तोड़ा और धक्का लगाकर ले गए। घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। जबकि घटना 1 जनवरी 2026 की देर रात की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सेवा नगर लोहा मंदिर के पास रहने वाले शिवम साहू पिता राजकुमार साहू सोलर स्क्वायर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करते हैं। शिवम ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे वह काम से लौटे और अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट क्रमांक एमपी 07 एडी 9915 को घर के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए थे।
सुबह करीब 4 बजे चार अज्ञात चोर पैदल वहां पहुंचे। इनमें से तीन चोर आसपास नजर रखते रहे, जबकि चौथे चोर ने बुलेट का लॉक तोड़ा। इसके बाद चारों चोर बुलेट को बिना स्टार्ट किए पैदल ही धक्का देकर मौके से ले गए।
सुबह करीब 5 बजे जब शिवम की नींद खुली और वह बाहर आए तो बुलेट गायब थी। उन्होंने आसपास काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिससे चोरी की वारदात का पता चला।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बुलेट मालिक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।