ग्वालियर में अंबेडकर की तस्वीर जलाने पर विरोध प्रदर्शन

Jan 02 2026

ग्वालियर। डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर जलाने के मामले में विरोध प्रदर्शन जारी है। एक ओर जहां शुक्रवार को एडवोकेट अनिल मिश्रा सहित चार आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए पुरानी छावनी थाना से जिला अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है।
वहीं दूसरी ओर भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी समेत कई दलित संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन शुरू किया है। प्रदर्शनकारियों ने सिर्फ एफआईआर को नाकाफी बताते हुए आरोपी अनिल मिश्रा पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने की मांग की है।
संगठनों ने चेतावनी दी है कि जब तक एसएसपी धर्मवीर सिंह स्वयं मौके पर आकर आश्वासन नहीं देंगे, तब तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा, और यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
दरअसल ग्वालियर में गत देर रात डॉ. भीमराव अंबेडकर का फोटो जलाने और अपमानजनक नारेबाजी करने के मामले में एडवोकेट अनिल मिश्रा समेत सात लोगों के खिलाफ साइबर सेल थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने इस मामले में अनिल मिश्रा सहित चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, अनिल मिश्रा को गत रात उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह मुरैना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो रहे थे।