बच्चों को नशे की गिरफ्त में धकेलने वाले तत्व समाज के लिए घातक-हरिओम गौतम

Jan 02 2026

ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाहर बच्चों को नशीले पदार्थ बेचने वाले नशे के सौदागरों का स्टिंग कर समाज के सामने गंभीर समस्या को उजागर करने वाली बाल कल्याण समिति की टीम का रमन शिक्षा समिति के नेतृत्व में शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सोमेश महंत, श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती अंजू भदौरिया, एडवोकेट संतोष शर्मा एवं श्रीमती रश्मि त्रिपाठी को उनके साहसिक, सराहनीय एवं जनहितकारी कार्य के लिए दुपट्टा व फूलमाला पहनाकर कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रमन शिक्षा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी हरिओम गौतम ने कहा कि बच्चों को नशे की गिरफ्त में धकेलने वाले तत्व समाज के लिए घातक हैं। बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया यह स्टिंग न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत करता है, बल्कि समाज को जागरूक करने का भी महत्वपूर्ण कार्य है। ऐसे प्रयासों से बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा।
 सम्मान समारोह में गुड्डू श्रीवास्तव, रामदास माहौर, अरविन्द पाठक, श्रीमती प्रीति शर्मा, काजल परमार, नैन्सी पाराशर, अमित मण्डेलिया उपस्थित रहे। सभी ने बाल कल्याण समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए नशामुक्त समाज निर्माण हेतु निरंतर सहयोग का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में रमन शिक्षा समिति द्वारा नशे के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान को और अधिक व्यापक रूप देने की आवश्यकता पर बल दिया गया।