नववर्ष के पहले दिन ग्वालियर किले पर हजारों पर्यटक पहुंचे

Jan 01 2026

ग्वालियर। नववर्ष के पहले दिन ग्वालियर के पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ी। शहर के किले पर 11 हजार से अधिक सैलानी पहुंचे, जबकि चिडिय़ाघर, बैजा ताल बोट क्लब और मॉल में भी दिनभर चहल-पहल रही। शहर और आसपास के क्षेत्रों से आए पर्यटकों ने नववर्ष मनाने के लिए ग्वालियर किले की ओर रुख किया, जिससे वहां जाने वाले सभी मार्गों पर जाम की स्थिति बन गई। सुबह 9 बजे से सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गया था, जो शाम तक जारी रहा।
गांधी प्राणी उद्यान (चिडिय़ाघर) में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे और हजारों टिकट बिके। वहीं, बैजा ताल बोट क्लब में एक हजार से अधिक लोगों ने टिकट खरीदे। प्रमुख मॉल में भी पूरे दिन भीड़भाड़ रही। पर्यटकों की अधिक संख्या के कारण शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ। 
नए साल में सबसे अधिक भीड़ ग्वालियर किले पर पहुंची। इसके अलावा ग्वालियर व्यापार मेला, फूलबाग स्थित वन्य प्राणी उद्यान (चिडिय़ाघर) और बैजा ताल बोट क्लब पर भी भारी भीड़ उमड़ी। इसके चलते शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। जिससे उरवाई घाटी मार्ग पर दोपहर से ही जाम लग गया।
बढ़ती वाहनों की संख्या को देखते हुए पुलिस ने दोपहर 3 बजे किले के ऊपर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी। लगभग 5 हजार लोगों ने टिकट लेकर ऐतिहासिक विरासत का अवलोकन किया, जबकि बड़ी संख्या में लोगों ने खुले मैदान में परिवार सहित पिकनिक मनाई। वहीं, गांधी प्राणी उद्यान में करीब 9 हजार और बैजा ताल बोट क्लब में लगभग 1200 लोगों ने परिवार सहित बोटिंग का आनंद लिया। किले के प्रवेश द्वार पर सैलानियों की लंबी कतारें लगी रहीं।
भीड़ को देखते हुए पुलिस को उरवाई गेट की तरफ जाने वाले मार्ग को शब्द प्रताप आश्रम के पास बैरिकेड्स लगाकर चार पहिया वाहन के लिए बंद करना पड़ा। किले पर एएसआई के म्यूजियम में 4200 भारतीय सैलानियों के साथ करीब 100 से ज्यादा विदेशी सैलानी भी पहुंचे। उपनगर ग्वालियर की ओर वाले किले के प्रवेश द्वार पर सैलानियों की लंबी कतार लगी रही।
जाम खुलवाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच शहर और देहात थाना क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की रात एक सैकड़ा से अधिक चेकिंग प्वाइंट पर ब्रीथ एनालाइजऱ से शराब के नशे में वाहन चलाने वालों की जांच की। इसके अलावा सुबह बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।