शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय में प्रज्ञा पेयम कैन्टीन का शुरू

Jan 01 2026

ग्वालियर। शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय में दिनांक 1 जनवरी2026 को प्रज्ञा पेयम कैन्टीन का शुभारंभ किया गयाद्ध कैन्टीन का उद्घाटन राकेश कुमार शर्मा क्षेत्रीय ग्रंथपाल द्वारा फीता काटकर किया गया।
प्रज्ञा पेयम की शुरूआत पुस्तकालय में अध्ययन हेतु आने वाले छात्र-छात्राओं और पाठको की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये की गयी हैं, कैन्टीन में पुस्तकालय सदस्यों के लिये चाय एवं कॉफी की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं।
इसका उद्देश्य अध्ययनरत पाठकों को स्वच्छ एवं सुलभ पेय सुविधा प्रदान करना हैं, जिससे उनका अध्ययन अनुभव और अधिक सहज हो सके, पुस्तकालय में आने वाले छात्र-छात्राओं ने कैन्टीन प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे एक उपयोगी पहल बताया, कैन्टीन का संचालन पुस्तकालय द्वारा नो-लॉस नो प्रॉफिट आधार पर संचालित किया जावेगा।
इस अवसर पर ववेक कुमार सोनी पुस्तकालय प्रबंधक, श्रीमती अनीता औडिय़ा, श्रीमती सरोज अतरौलिया, श्रीमती लक्ष्मी यादव, अनिल प्रताप सिंह, शिवम शर्मा, आकाश पाल सहित पुस्तकालय का समस्त स्टॉफ एवं पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।