बेशहारा लोगों के साथ नई साल की खुशी बाटी

Jan 01 2026

ग्वालियर।  जब सारे लोग नई साल की मस्ती मे चूर थे वही गालव एक प्रयास मानवता की और के संचालक राजेंद्र परिहार और उनकी टीम ने  नई साल पर झुग्गी मे रहने बाले बेसहारा लोगो के लिए गरम कपडे जींस कम्बल और समोसे कचौड़ी और जलेवी चाय के साथ शुरुआत की।
राजेंद्र परिहार का सोचना यह होता है के जितने पैसे आप दारू होटल पार्टी मे सिर्फ अपने एन्जॉय के लिए खर्च करते है उतने पैसे मे कम से कम 20 गरीवो को खाना खिला सकते है। हर किसी को ऐसा करना चाहिए जिस से हम हर किसी बेसहारा लोगो के चेहरे पर मुस्कान ला सके।
इस अवसर पर  राजेंद्र परिहार, निरुपमा मालपनी, रीना गाँधी, हर्ष खरे, जीपी खरे, पुष्पामेग सिंह, कैलास कुंद्रा आदि उपस्थित रहे।