निगम सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को दी विदाई

Jan 01 2026

ग्वालियर। महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि निगम सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारी स्वस्थ रहें तथा उनका भविष्य उज्जवल । उन्होंने जिस प्रकार निगम की सेवा पूरे मन से की है उसी प्रकार अब पूरे मन से परिवार को समय देना। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा कर्मचारियों के पीएफ की राशि बैंक खाते में पहुँचाई गई।
जलविहार स्थित सभा भवन में आयोजित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विदाई समारोह के अवसर पर सभापति मनोज तोमर ने कहा कि सेवानिवृत हो रहे अधिकारी व कर्मचारी हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इनके अनुभव का लाभ हम निरंतर लेते रहेगें।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष हरिपाल ने सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी।
जलविहार स्थित सभा भवन में आयोजित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विदाई समारोह में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों में खेल परिसर अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, जनकार्य से उपयंत्री राजेन्द्र/मनीराम, विधि एवं सामान्य प्रशासन से भृत्य प्रेमचन्द्र, लिपिक पुरूषोत्तम/कृष्णदास, स्वास्थ्य से सफाई कामगार प्रीतम/होतम, सहायक दरोगा राकेश कुमार करोसिया/काशीराम, उद्यान से श्रमिक किशनलाल आदि शामिल हैं। विदाई समारोह में निगम के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपनेता विपक्ष रवि तोमर, विधायक प्रतिनिधि मदनलाल सोनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव बृजेश श्रीवास्तव ने किया।