पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों तुलसी का पौधा, स्मृति चिन्ह भेंट किया

Jan 01 2026

ग्वालियर। पुलिस विभाग से रिटायर्ड होने के बाद अब सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहियेगा, इससे अभी तक की जो भागमभाग वाली दिनचर्या थी उससे निकलने में आसानी होगी। यह बात एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बीते रोज पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी व कर्मचारियों से कही। उन्होंने विदाई समारोह में तुलसी का पौधा, प्रमाण-पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया।
पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए 11 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजन किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों से नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों से भविष्य के कार्यकलापों के बारे में जाना तथा सलाह दी कि अब सामाजिक कार्यों में जुटना।
सेवानिवृत होने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों में सब इंस्पेक्टर जीत बहादुर सिंह, महेश सिंह यादव, एएसआई अशोक सिंह तोमर, ब्रहमकिशोर दीक्षित, चंदन सिंह, उमेश दत्त गौतम, वीरेन्द्र सिंह नरवरिया, प्रधान आरक्षक सलीम खान, सर्वेश, सुरेश शर्मा, धीर सिंह राजपूत शामिल हैं।
इस मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस मनोज कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर, डीएसपी मुख्यालय रोबिन जैन, रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह, सूबेदार अनुपम भदौरिया सहित अन्य उपस्थित रहे।