सडक़ पर दौड़ती कार का गेट खोलकर युवक द्वारा स्टंट बाजी का वीडियो वायरल

Dec 26 2025

ग्वालियर। चलती कार के गेट पर लटककर स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक तेज रफ्तार कार का गेट खोलकर बाहर लटकता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
वीडियो शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्टेडियम रोड का बताया जा रहा है। कार में सवार एक अन्य युवक स्टंट करते हुए युवक का वीडियो बना रहा था। घटना गत दोपहर की बताई जा रही है, जबकि वीडियो शुक्रवार सुबह सामने आया और तेजी से वायरल हो गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार वीडियो की जांच की जा रही है। कार और उसमें सवार युवकों की पहचान के लिए स्टेडियम रोड पर स्थित दुकानों, होटलों और ढाबों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अभी तक युवकों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही कार का नंबर सामने आया है। पहचान होने के बाद उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह के खतरनाक स्टंट न करें और न ही दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें। ऐसे स्टंट से अपनी और दूसरों की जान को खतरा हो सकता है।