लघु उद्योग भारती प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री चेतन कश्यप से मुलाकात की

Dec 26 2025

ग्वालियर। लघु उद्योग भारती प्रतिनिधिमंडल की एमएसएमई मंत्री चेतन कश्यप से होटल रेडिसन में शिष्टाचार मुलाकात हुई। इस दौरान आंचल में नए उद्योगों की संभावनाएं, चल रहे उद्योगों की समस्याएं, फायर एनओसी, संपत्ति कर, संधारण शुल्क नए औद्योगिक क्षेत्र, महिलाओं के लिए मल्टी स्टोरी किराए पर औद्योगिक भवन आदि विषयों पर चर्चा हुई।
एमएसएमई मंत्री चेतन कश्यप ने इन सभी विषयो पर प्रशासन द्वारा किए जा रहे सुधारो से अवगत कराया ओर प्रतिनिधि मंडल की मांग पर संवर्धन बोर्ड की बैठक,अतिक्रमण,पार्को के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रशासन को निर्देशित किया।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के सोबरन सिंह तोमर, निर्मल सिंह चौहान, कविता जैन, अनिल भारद्वाज, अजय लाल, महेन्द्र गुप्ता बिड़लानगर ईकाई अध्यक्ष संजय धवन, अभय गर्ग, सुधीप शर्मा, अंकुर गर्ग, मीतू अग्रवाल, प्रकाश रोहेरा, कपिल जयसिंघानी, रवी गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, संदीप गावरा, रोहित सप्रा आदि उपस्थित थे।