कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा ग्वालियर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल की 101वीं जयंती मनाई

Dec 26 2025

ग्वालियर। कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा ग्वालियर द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी के अवसर पर संरक्षक महंत हरिहरानन्द महाराज की आशीर्वाद एवं अरविंद शुक्ला की अध्यक्षता में पुष्पांजलि सभा एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश व देश के ख्यातिलब्ध एडवोकेट अनिल मिश्रा को ब्राह्मण रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।
एडवोकेट अनिल मिश्रा ने अपने उद्बोधन में ब्राह्मण एकता के विषय पर बल दिया एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को अजातशत्रु बताया। संस्था के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अटल बिहारी वाजपेई के प्रधानमंत्री काल में किया गए कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया, तथा बांग्लादेश की सामाजिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की। कार्यक्रम के दूसरे चरण में उपस्थित सभी लोगों ने अटल और मदन मोहन मालवीय के कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
कार्यक्रम में संरक्षक महंत एवं अध्यक्ष सहित  राज नारायण शुक्ला, ब्रज बिहारी वाजपेई, धीरेंद्र तिवारी, महेश अवस्थी, अनुज पाठक, विमल पाठक, राजेश चतुर्वेदी, अजय मिश्रा, दीपेंद्र अवस्थी, गोपाल बाजपेई, संतोष शुक्ला, संतोष अवस्थी, नरेंद्र शर्मा,धनंजय शर्मा, सोनू शर्मा अभिषेक द्विवेदी सहित अन्य उपवर्गीय ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे। इस मौके पर समाज के कार्यकारी अध्यक्ष अजय मिश्रा एवं अनुज पाठक द्वारा हाईकोर्ट एडवोकेट अनिल मिश्रा का स्वागत किया गया।