हिंदू सम्मेलन से पहले उत्साह, रैली निकालकर जगाया जोश

Dec 26 2025

ग्वालियर। सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में विनयेश्वर एवं लोहागढ़ बस्ती में 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन के अंतर्गत हिंदू जागरण के उद्देश्य से रैली निकाली गई। इस दौरान सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया। इसी तारतम्य में कई स्थानों पर आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन के लिए भूमि पूजन हुए। साथ ही आयोजन समितियों का गठन किया गया।
विनयेश्वर बस्ती की दोपहिया वाहन रैली उरवाई गेट से प्रारंभ हुई, जो प्रमुख मार्गों से होती हुई आयोजन स्थल विनयेश्वर महादेव मंदिर पार्क, विनय नगर सेक्टर-3 में पहुंची। रैली में शामिल लोग जय श्रीराम, जात-पात की करो विदाई- सब हिन्दू हैं भाई भाई, प्रकृति की रक्षा, राष्ट्र सुरक्षा, घर परिवार भी चले तभी तक, जब तक रहे प्रेम विश्वास, पॉलीथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ, संगठित हिन्दू समर्थ भारत जैसे पे्ररणादायी नारों के माध्यम से समाज में एकता, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रहित का संदेश दिया। इसी क्रम में विनयेश्वर बस्ती की मातृशक्ति ने विनयेश्वर महादेव मंदिर पर दोपहर को भजन-पूजन का आयोजन किया। जिसके माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं को हिंदू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। वहीं सुबह विनयेश्वर बस्ती में निर्धारित समय अनुसार प्रात 6:30 बजे से 7:30 बजे प्रभात फेरी निकाली गई।
इसी क्रम में लोहागढ़ बस्ती मेें भी भगवा यात्रा निकाली गई, जो ढोली बुआ पुल के समीप से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस आयोजन स्थल ढोली बुआ पुल के समीप पहुंची। 
हिंदू सम्मेलन के निमित्त कई बस्तियों में भूमि पूजन किया गया। साथ ही आयोजन समितियां घोषित की गईं। हरिशंकर पुरम बस्ती का 11 जनवरी को आयोजित हिंदू सम्मेलन का भूमि पूजन गणेश पार्क हरिशंकर पुरम में किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत के सह व्यवस्था प्रमुख कमल जैन ने सर्वसम्मति से आयोजन समिति की घोषणा की।
आनंद नगर बस्ती का 11 जनवरी को होने वाले हिंदू सम्मेलन के लिए भूमि पूजन आनंद नगर ब्लॉक बी स्थित गिर्राज पार्क में किया गया। इसके अलावा तिकोनिया बस्ती, चन्द्रप्रस्थ बस्ती, लाल टिपारा आदि बस्तियों में भी भूमि पूजन किया गया। साथ ही आयोजन समितियां गठित की गईं।