एमआईटीएस अनुसंधान में उभरती दिशाएँ पर संगोष्ठी संपन्न

Dec 23 2025

ग्वालियर। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एमआईटीएस), डीम्ड यूनिवर्सिटी ग्वालियर में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आधुनिक गणित अनुसंधान में उभरती दिशाएँ विषय पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में गणितीय शोध एवं नवाचार के प्रति रुचि जागृत करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. सौरभ कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि प्रो. जॉयदीप धर उपस्थित रहे। अतिथियों एवं संकाय सदस्यों ने रामानुजन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
अतिथियों ने अपने संबोधन में गणित के समकालीन शोध क्षेत्रों, जैसे कि डेटा साइंस, क्रिप्टोग्राफी, क्वांटम कम्प्यूटिंग, एवं अनुप्रयुक्त गणित में हो रहे नवाचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को गणित की बदलती हुई परिभाषा और इसके अंतर-अनुशासनिक महत्व से अवगत कराया।
कार्यक्रम में पोस्टर प्रदर्शनी, गणितीय प्रश्नोत्तरी, तार्किक गतिविधियाँ तथा आधुनिक गणित अनुसंधान में उभरती दिशाएँ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को गणित के व्यावहारिक अनुप्रयोगों से रूबरू कराया गया।
समापन सत्र में यह संदेश दिया गया कि गणित एक गतिशील एवं विकासशील विज्ञान है, जो नए युग की चुनौतियों के समाधान का मार्ग प्रशस्त करता है। कार्यक्रम में डॉ. विजय शंकर शर्मा, प्रो. वीपी शिंदे, संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।