छत्री मंडी स्थित रोकडिय़ा सरकार हनुमान मंदिर सें चढ़ावे की रकम चोरी

Dec 22 2025

ग्वालियर। चोरों ने जनकगंज, थाना क्षेत्र के छत्री मंडी स्थित रोकडिय़ा सरकार हनुमान मंदिर में सुरक्षा और सीसीटीवी के बीच सनसनीखेज चोरी की घटना को अंजाम दिया। गत रात चोर मंदिर परिसर में घुसे और स्टैंड पर रखी दान-पेटी को बाहर निकालकर उसमें रखी चढ़ावे की रकम ले गए। 
सोमवार सुबह जब मंदिर के पुजारी वहां पहुंचे तो सुरक्षा गार्ड ने उन्हें चोरी की घटना की जानकारी दी। मंदिर में चोरी होने की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुला लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्री मंडी क्षेत्र में सिंधिया देवस्थान ट्रस्ट का रोकडिय़ा सरकार हनुमान मंदिर है। भव्य और प्राचीनतम मंदिर होने से वहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचती है। सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में सीसीटीवी लगे हैं और 2 गार्ड भी तैनात रहते हैं। बताया गया है कि मंदिर के पीछे की तरफ से चोर आए और हनुमान जी के मंदिर के बगल से दानपेटियां रखी थीं उनको रैलिंग के ऊपर से बाहर निकाल लिया। चोरों ने पेटियां बाहर निकालने के लिए ताला नहीं तोड़ा, ताला लटके हुए मिले। चोर मंदिर के चौक तक पेटियां ले गए और वहां जाकर उनका कुंडा खोला। पेटियों में जितनी भी रकम रखी थी, उसे चोरी कर ले गए। करीब 60 हजार रुपए दान की राशि बताई गई है। 
 रोकडिय़ा सरकार हनुमान मंदिर में रखी दोनों दान पेटियां महीने में एक बार खोली जाती हैं। मंदिर के पुजारी विनोद जोशी ने बताया कि दान में मिलने वाली राशि महीने में 80 से 90 हजार रुपए तक रहती है। 28 या 29 तारीख को पेटियों को खोला जाता हैं। रोज रात को पेटियों को सीलबंद करके हनुमान जी के मंदिर के बगल से रख दिया जाता है। 21 दिन में करीब 50 से 60 हजार रुपए चढ़ावा आने का अनुमान है। इसी राशि को चोर ले गए।
मंदिर परिसर के सीसीटीवी अभी खराब हैं। कुछ दिन पहले सही करने का काम शुरु किया गया था जो किसी कारणवश बंद हो गया। दो सुरक्षा गार्ड हैं, उनका कहना है कि रात ढाई बजे जब चक्कर लगाया था तो सब कुछ ठीक था। उन्हें पूरी छत्री की सुरक्षा करनी होती है, इसलिए वह मंदिर के बाद छत्री का चक्कर लगाने चले गए थे। चोरी कब हो गई भनक तक नहीं लगी।