सातवें वेतनमान की मांग को लेकर जेयू के स्थायी कर्मियों का चरणबद्ध आंदोलन कल से

Dec 22 2025

ग्वालियर। सातवें वेतनमान की मांग को लेकर जीवाजी विश्वविद्यालय के स्थायी कर्मियों के चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत बुधवार को सद्बुद्धि यज्ञ के साथ होने जा रही है।
स्थायी कर्मी संघ के अध्यक्ष यतेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद 26 नवंबर को विवि प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था। उस समय के कुलसचिव प्रो. राकेश कुशवाह ने विवि स्तर पर सातवें वेतनमान का लाभ देने का आश्वासन दिया था, लेकिन दो दिन बाद 28 नवंबर को उन्होंने उच्च शिक्षा आयुक्त को पत्र भेजकर निर्णय शासन स्तर पर लंबित बता दिया। जबकि हाईकोर्ट का स्पष्ट आदेश दिया है कि उन्हें सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाना चाहिए। तो फिर जेयू प्रशासन इस मामले में अब तक निर्णय क्यों नहीं ले सका। एक सवाल के जवाब में अध्यक्ष यतेंद्र शर्मा ने कहा कि हड़ताल से छात्रों की परीक्षाएं प्रभावित होंगी। पत्रकारवार्ता में उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह, सचिव द्वारका प्रसाद झा, संयुक्त सचिव जयराम रजक, कोषाध्यक्ष दिलीप कुशवाह मौजूद रहे।
आंदोलन के तहत 24 से 28 दिसंबर तक दोपहर 1:30 से 2 बजे तक प्रशासनिक भवन के सामने काली पट्टी बांधकर नारेबाजी करेंगे। 29 से 7 जनवरी तक सुबह 10:30 से 11 बजे तक कार्य का बहिष्कार करेंगे। 8 से 17 जनवरी तक सुबह 10:30 से 11 बजे तक कार्य से विरत रहेंगे। 18 से 31 जनवरी तक 10:30 से 11 बजे तक कामकाज बंद रखेंगे। इसके बाद 1 फरवरी से पूर्णकालिक कार्य का बहिष्कार करेंगे।