प्रेस्टीज कालेज में दो दिवसीय 16वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 23 से

Dec 22 2025

ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान 23 व 24 दिसंबर को 16वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। ह्यूमन एवं आई इंटीग्रेशन शेपिंग द फ्यूचर ऑफ बिजनेस, सोसाइटी एंड लॉ इंटेलिजेंट इनोवेशन विषय पर आधारित यह सम्मेलन हाइब्रिड मोड में आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश के शोधार्थी और विशेषज्ञ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शामिल होंगे।
इससें पहले 22 दिसंबर को विशेष बूटकैम्प आयोजित होगा, जिसमें विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट रेडीनेस तथा उद्योग उन्मुख कौशलों के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा।
सम्मेलन का उद्देश्य मानव और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के समन्वय से व्यापार, समाज एवं कानून में हो रहे बदलावों, चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत विमर्श करना है। इस दो दिवसीय आयोजन में विपणन, मानव संसाधन, वित्त, आईटी, अर्थशास्त्र और विधि जैसे बहुविषयक शोध क्षेत्रों पर 5 ऑफलाइन और 14 ऑनलाइन तकनीकी सत्र आयोजित होंगे।
चयनित शोध पत्रों में से सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र, पीएचडी थीसिस, एलुमनाई एक्सीलेंस एवं रिसर्च एक्सीलेंस के लिए पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे इस 16वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 200 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए तथा 170 से अधिक प्रतिभागी, 40 से अधिक एज्यूकेशन लीडर्स और 60 से अधिक शिक्षण संस्थान ने भाग लेंगे।
23 दिसंबर को आयोजित होने वाले एडिटर्स कॉन्क्लेव के मुख्य वक्ताओं में प्रो. राज सेथुरमन, प्रो. सुभ्रोतो रॉय, प्रो. गौतम महाजन, प्रो. सचिन मंगला, प्रो. बिपुल कुमार, प्रो. निर्मल्या बंद्योपाध्याय, प्रो. सुधीर राना, प्रो. प्रियंका गिलानी आदि विशेषज्ञ शोध प्रकाशन, पब्लिकेशन एथिक्स, वैश्विक जर्नल चयन तथा एआई एवं शोध में आने वाली चुनौतियों पर अपने विचार साझा करेंगे।
23 दिसंबर को लीडर्स कॉन्क्लेव के मुख्य वक्ताओं में डॉ. रंजन चौधरी, डॉ. अजीत परुलेकर, प्रो. रजनीश चौहान, प्रो. अतीश चटोपाध्याय, प्रो. एसएस. भाकर, प्रो. निर्मल्या बंड्योपाध्याय,प्रो. राजीव कुमरा, प्रो. एके जैन, प्रो. हर्ष पुरोहित  प्रबंधन शिक्षा, नेतृत्व विकास, अनुसंधान तथा उद्योग शिक्षा समन्वय जैसे विषयों पर अपने अनुभव एवं ज्ञान साझा कर सकें।
पत्रकारवार्ता में डॉ. चंदा गुलाटी, डॉ. अभय दुबे, डॉ. विनोद भटनागर, डॉ. निधि जैन, सोनम कुशवाह सहित संस्था पीआरओ जीतेन्द्र उपस्थित रहे।