तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा, इलाज के दौरान दम तोड़ा

Dec 22 2025

ग्वालियर। एक बार फिर हिट एंड रन मामले में एक बाइक सवार की मौत हुई है। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी और कई फीट तक घसीटते हुए ले गई। हादसे के बाद चालक, कार को लेकर भाग गया। घटना बिजौली थाना स्थित हुकुम सिंह का ढाबा के सामने हाइवे पर मोड़ की है।
घटना के बाद राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया था, जहां उसने दम तोड़ दिया है। मृतक दतिया का रहने वाला है और किसी काम से ग्वालियर आ रहा था। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस पहुंचा दिया है। पुलिस ने आरोपी कार चालक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दतिया के नदंपुर बघेली गांव निवासी संदीप पुत्र नरेश सिंह यादव किसान है। साथ ही वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। वह ग्वालियर में किराए पर रहता था। वह दतिया एक निजी काम से गया था। काम खत्म कर वह वापस ग्वालियर आ रहा था।
अभी वह बिजौली थाना क्षेत्र के हुकुम सिंह के ढाबा के पास हाइवे के मोड़ पर पहुंचा ही था कि तभी तेज रफ्तार में आ रही ईको कार क्रमांक एमपी 07 एजी 0780 के चालक ने कार को तेज रफ्तार में चलाते हुए संदीप की बाइक में टक्कर मार दी। इतना ही नहीं कार संदीप को बाइक सहित काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी चालक काफी तेज रफ्तार में था और संदीप को बाइक सहित कई फीट तक घसीटता ले गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई और आरोपी चालक हादसे के बाद अपना वाहन भगा ले गया।
मामले का पता चलते ही वहां से निकल रहे राहुल नामक युवक ने संदीप के भाई कुलदीप और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया गया है कि पिता के देहांत के बाद घर की जिम्मेदारी संदीप के कंधों पर थी और पुश्तैनी जमीन पर खेती के साथ ही वह प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहा था। इतना ही नहीं ग्वालियर में फुफेरे भाई के साथ पार्ट टाइम जॉब करता था।
इस मामले में बिजौली टीआई मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि बाइक सवार युवक की कार की चपेट में आकर मौत हो गई है। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपी को तलाश लिया जाएगा।