एसआईआर से सही वोटर सामने आएंगे और सुविधा भी होगी

Dec 21 2025

भितरवार। इन दिनों मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। जिसको लेकर सत्ताधारी दल भाजपा की बैठकें जारी हैं। इसके क्रम में रविवार को लखेश्वरी भाजपा मंडल की बैठक करहिया गांव में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से एसआईआर प्रभारी अरुण चतुर्वेदी, विधायक मोहन सिंह राठौर, भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष प्रेमसिंह राजपूत शामिल हुए। बैठक की शुरुआत में लखेश्वरी भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर रावत ने पार्टी द्वारा मंडल में चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
वहीं बैठक में मंचासीन अरुण चतुर्वेदी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा करते हुए इस अभियान को सफल बनाने की बात कही। वहीं इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर ने कहा कि एसआईआर को लेकर कार्यकर्ता व पदाधिकारी तत्पर रहें। वोटरों को नाम चढ़बाने में मदद करें। उन्होने एसआईआर के बिंदुओं को लेकर गहन मंथन करते हुए कहा कि अब वोटर का नाम एक ही जगह होगा। इसलिए इस कार्य को तत्परता से कराएं।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह राजपूत ने कहा कि एसआईआर से सही वोटर सामने आयेंगे और वोटर को सुविधा भी होगी। वोटरों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं उन्होंने कहा कि बीएलए टू इसमें भागीदारी निभायेंगे। जिससे वोटरों में गड़बड़ी की आशंका भी कम होगी।
बैठक में शामिल हुए वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार के दो वर्ष होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं का बखान किया। और कार्यकर्ताओं से कहा कि इन योजनाओं से लोगों को लाभांवित कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।