नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी ने जहर खाकर जान दी

Dec 21 2025

ग्वालियर। एमबीए करने के बाद मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। घटना शहर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी की है, जहां मृतक लवजीत राणा के चाचा का घर था। वह अभी यही रह रहा था, बीती रात लवजीत ने चाचा के बच्चों से कहा कि वह सोने जा रहा है, इसके बाद उसने जहर खा लिया।
परिजनों के अनुसार लवजीत और उसके एक साथी पर डबरा में तीन साल की बच्ची की मां की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में उसका साथी पहले ही जेल में है, जबकि लवजीत फरार चल रहा था। केस की वजह से और जमानत नहीं मिलने के कारण  वह मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रहा था।
 परिजनों ने बताया कि गत रात करीब 12 बजे लवजीत ने घर के बच्चों से कहा कि वह अकेला सोएगा। इसके कुछ समय बाद कमरे में चला गया और फिर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगडऩे पर चाची पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर गोले का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है या नहीं। पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटा रही है।
 लवजीत के परिजनों का आरोप है कि शिकायतकर्ता महिला और उसका वकील जीजा ब्लैकमेलिंग के जरिए लवजीत पर लगातार मानसिक दबाव बना रहे थे। फर्जी केस के कारण वह काफी परेशान था। इसी मानसिक दबाव में हमारे बेटे ने जान दे दी। अब परिवार अपने बेटे के लिए न्याय की मांग कर रहा है।