शराबी दिव्यांग ने चौराहे पर पेंट उतारकर फेंका ट्रैफिक बाधित, पुलिस ने थाने पहुंचाया

Dec 21 2025

ग्वालियर। गोला का मंदिर चौराहे पर गत रात करीब 9 बजे शराब के नशे में एक दिव्यांग ने बीच चौराहे पर बैठकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण चौराहे से गुजरने वाला यातायात बाधित हो गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नशे में धुत दिव्यांग ने चौराहे पर अपने कपड़े उतार दिए और हंगामा करने लगा। उसकी हरकतों के चलते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके चलते चौराहे पर लंबा जाम लग गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की 112 डायल टीम मौके पर पहुंची। शराबी को चौराहे से हटाने के लिए पुलिसकर्मियों को करीब एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। काफी प्रयासों के बाद पुलिस उसे वहां से हटाकर थाने ले गई, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।
 गोला का मंदिर यातायात थाना प्रभारी अभिषेक रघुवंशी ने बताया कि चौराहे पर एक शराबी दिव्यांग द्वारा हंगामा करने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल 112 डायल टीम को मौके पर भेजा गया। व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नशे में लगातार हंगामा करता रहा और यातायात बाधित कर रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद उसे चौराहे से हटाकर थाने लाया गया।