असल योजना को कमजोर करके गरीबों के रोजगार का हक छीनने का भाजपा का षड्यंत्र है:सुरेन्द्र यादव
Dec 21 2025
ग्वालियर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) भारत के करोड़ों गरीब, मजदूर एवं श्रमिक वर्ग की जीवन रक्षा का सबसे मजबूत हथियार है। 2005 में यूपीए सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना हर ग्रामीण परिवार को सालाना 100 दिनों का गारंटीड रोजगार देती है, जो भूखमरी, बेरोजगारी और प्रवासन की मार से बचाती है। आजादी के 78 वर्ष बाद भी हमारे गांवों में लाखों परिवार संघर्ष कर रहे हैं, और मनरेगा ने उन्हें नई उम्मीद दी है। लेकिन केंद्र की भाजपा मोदी सरकार इस योजना को विकसित भारत ग्रामीण रोजगार गारंटी विधेयक (बीबी-जी राम जी बिल) 2025 नाम देकर बदलने की साजिश रच रही है।
यह नाम बदलना महज दिखावा है असल में यह योजना को कमजोर करने का षड्यंत्र है। जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, जिसके विरोध में शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा फूलबाग स्थित गांधी उद्यान में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के नीचे धरना देकर पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया गया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सब यहां बापू की प्रतिमा के नीचे धरना दे रहे हैं, बापू, जो सत्याग्रह के पुजारी थे, गरीबों के मसीहा थे। उन्होंने कहा था सच्ची स्वतंत्रता तब मिलेगी जब आखिरी इंसान को रोटी, कपड़ा और मकान मिले। लेकिन आज 2025 में भी हमारे गांवों के मजदूर भाई-बहन भूखे पेट सो रहे हैं। बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। भाजपा मोदी सरकार के इस नए बिल में रोजगार के दिन 100 से बढ़ाकर 125 करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन यह डिमांड-ड्रिवन (मांग पर आधारित) नहीं रहेगा। यानी मजदूरों का कानूनी अधिकार छिन जाएगा अब सरकार तय करेगी कि काम कब और कैसे मिलेगा।
कांग्रेस पार्टी इस धरने के माध्यम से चेतावनी देती है कि यदि सरकार ने यह साजिश नहीं रोकी, तो हम पूरे जिले और देशव्यापी आंदोलन तेज करेंगे। गांधी जी के सिद्धांतों पर चलते हुए हम गरीबों के हक की रक्षा करेंगे।
धरने में प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, विधायक साहब सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव राहुल शर्मा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल जोहरे, महाराज सिंह पटेल, वीरसिंह तोमर, हरिओम शर्मा, संजीव दीक्षित, इब्राहिम पठान, ऊदल सिंह यादव, जे एच जाफरी, सरमन सिंह राय, चतुर्भुज धनोलिया, हेवरन सिंह कंसाना, मेहबूब खा चेन वाले, श्रीमती सीमा समाधियां, श्रीमती वीना भारद्वाज, रामनरेश परमार, रमेश राजपूत, राजीव शर्मा, कुलदीप सिंह कौरव, सतीश मिश्रा, शंकर गाबरा, महेश मधुरिया, जसवंत शेजवार, विजय सिंह यादव, तरूण यादव, सोनू भदोरिया, श्रीमती रेखा जाटव, श्रीमती गीता गुप्ता, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती मनीषा रावत, श्रीमती गुड्डी, श्रीमती निधी शर्मा,अनुप मिश्रा, शुभम सिंह सिकरवार, विकास उपाध्याय, संजीव जयंत, हरेनद्र कुमार, गोरव लक्षकार, बुदू खां, सलमान खान, प्रताप राव महाडिक, दिलीप सिंह, दीपक उपाध्याय, रामबाबू श्रीवास सहित अनेक कांग्रेसजन सम्मलित थे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव भावांतर योजना में 3.77 लाख किसानों के खातों में अंतरित करेंगे 810 करोड़ रुपये
सतना में औद्योगिक विकास के लिए 100 एकड़ भूमि पर बनाएंगे नया इंडस्ट्रियल पार्क : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अस्पताल भवन और क्रिटिकल केयर यूनिट का किया भूमि-पूजन
अटल जी के जन्मशती वर्ष में मध्यप्रदेश का हो रहा अभ्युदय: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिख गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर दी शुभकामनाएं
मध्यप्रदेश पुलिस और MANIT के बीच हुआ एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU)
मालवा निमाड़ में इस वर्ष 1.71 लाख से ज्यादा नए बिजली कनेक्शन दिए
एम.पी. ट्रांसको के लखनादौन सबस्टेशन में जटिल ब्लैक स्टार्ट मॉकड्रिल संपन्न
मंत्री श्री सारंग ने की अपने जन्म दिन पर पौध-रोपण की अपील
रिश्वत लेने के आरोप में आरोपी अध्यापक को 04 वर्ष की जेल एवं 5000 रूपये जुर्माने से दण्डित किया गया
छात्रावासों में अंग्रेजी विषय के अध्ययन हेतु विशेष पेपर प्रारंभ कराने के निर्देश
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









