विश्व ध्यान दिवस पर पुलिसकर्मियों ने तनाव प्रबंधन के गुर सीखे
Dec 21 2025
ग्वालियर। विश्व ध्यान दिवस 21 दिसंबर रविवार को ग्वालियर पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक विशेष ध्यान एवं योग सत्र आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य जीवनशैली में बढ़ते तनाव और शारीरिक-मानसिक परेशानियों से निपटने में मदद करना था। इस सत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी निरंतर मानसिक और शारीरिक श्रम करते हैं। ध्यान और मेडिटेशन के माध्यम से उन्हें कम समय में ही तनाव से मुक्ति और विश्राम की भावना का अनुभव कराया जा सकता है।
यह कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर आयोजित किया गया था, जिसमें पूरे प्रदेश से लगभग 50 हजार से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने वर्चुअल माध्यम से जुडक़र लाभ उठाया। सत्र में बताया गया कि ध्यान को अपनी जीवनशैली में कैसे शामिल किया जाए, ताकि विभिन्न कारणों से होने वाले तनाव को कम किया जा सके और जीवन में सुखद अनुभूति प्राप्त हो।
सत्र के दौरान यह भी बताया गया कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी टाइमिंग और कार्य समय अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में वे अपने तनाव को कम करने के लिए घर पर भी ऐसे ध्यान सत्रों का अभ्यास कर सकते हैं। तनाव मुक्त वातावरण में काम करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं।
आईजी अरविंद सक्सेना ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने पहले भी ऐसे सत्रों में भाग लिया है। उनके अनुसार, ये सत्र हर बार उनमें नई ऊर्जा का संचार करते हैं और इसका सकारात्मक प्रभाव उनके निजी जीवन में भी दिखाई देता है। उन्होंने सुझाव दिया कि हर व्यक्ति को तनाव मुक्त रहने के लिए ध्यान या योग जैसी गतिविधियों को अपनी दैनिक दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए।
कार्यक्रम में आईजी अरविन्द कुमार सक्सेना एसएसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी श्रीमती बनु बेनीवाल श्रीमती सुमन गुर्जर, जयराज कुबेर डीएसपी मुख्यालय रोबिन जैन, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह सिकरवार, हार्टफुलनेस की केंद्र इंचार्ज श्रीमती अर्चना शर्मा तथा लगभग 350 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव भावांतर योजना में 3.77 लाख किसानों के खातों में अंतरित करेंगे 810 करोड़ रुपये
सतना में औद्योगिक विकास के लिए 100 एकड़ भूमि पर बनाएंगे नया इंडस्ट्रियल पार्क : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अस्पताल भवन और क्रिटिकल केयर यूनिट का किया भूमि-पूजन
अटल जी के जन्मशती वर्ष में मध्यप्रदेश का हो रहा अभ्युदय: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिख गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर दी शुभकामनाएं
मध्यप्रदेश पुलिस और MANIT के बीच हुआ एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU)
मालवा निमाड़ में इस वर्ष 1.71 लाख से ज्यादा नए बिजली कनेक्शन दिए
एम.पी. ट्रांसको के लखनादौन सबस्टेशन में जटिल ब्लैक स्टार्ट मॉकड्रिल संपन्न
मंत्री श्री सारंग ने की अपने जन्म दिन पर पौध-रोपण की अपील
रिश्वत लेने के आरोप में आरोपी अध्यापक को 04 वर्ष की जेल एवं 5000 रूपये जुर्माने से दण्डित किया गया
छात्रावासों में अंग्रेजी विषय के अध्ययन हेतु विशेष पेपर प्रारंभ कराने के निर्देश
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









