मैं पेंशनर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा: विधायक डॉ. सिकरवार

Dec 21 2025

ग्वालियर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का चतुर्थ अखिल भारतीय दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 21 एवं 22 दिसंबर को प्रेमकुंज गार्डन, देवकाली बाईपास, राष्ट्रीय राजमार्ग-28, अयोध्या धाम (उत्तर प्रदेश) में भव्य एवं गरिमामय वातावरण में प्रारंभ हुआ। अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. सतीश सिकरवार विधायक, 16 ग्वा. पूर्व द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं को केन्द्र सरकार और राज्य सरकार कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुये समाधान कर सकती है। उन्होंने कहा कि जब भी आप लोग संघर्ष करेंगे, मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा, चाहे जिस भी पाट्री की सरकार हो। विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि सरकार को पेंशनर्स पर विशेश ध्यान देना चाहिए, क्योंकि उम्र के इस पडाव पर अगर आपकों घर से बाहर जाकर लडाई लडना पडें तो ये सरकार के लिये शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि जब भी ग्वालियर शहर में भारतीय राज्य पेन्शनर्स् महासंघ का कार्यक्रम होता है, मैं हर बार कार्यक्रम में शामिल होता हूॅ  और अब तो मुझे यह लगने लगा कि मैं इसी महासंघ का सदस्य हूॅ। इसी के साथ विधायक डॉ. सिकरवार ने कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएच सुरेश (केरल), राष्ट्रीय महामंत्री बीएस हाडा (राजस्थान), श्रीमती गीता भारद्वाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आरएस तरेटिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीके वर्मा (छत्तीसगढ़), घनश्याम शर्मा राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भीम सेन सागर उपस्थित रहें।