प्रतिदिन राष्ट्रगान करना कोई साधारण कार्य नही-आशीष अग्रवाल

Dec 21 2025

ग्वालियर। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने रविवार को भारत विकास परिषद, शाखा ‘समर्पण’द्वारा महाराजबाड़ा पर प्रतिदिन प्रात: 8:30 बजे आयोजित ‘दो मिनट राष्ट्र के नाम’ राष्ट्रगान कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शाखा द्वारा वृद्धजनों को कंबल वितरित कर सामाजिक संवेदनशीलता एवं मानवीय सेवा का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया गया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने कहा कि लगातार आठ वर्षों तक प्रतिदिन प्रात: उठकर राष्ट्रगान करना कोई साधारण कार्य नहीं है। यह राष्ट्रसेवा में एक तपस्या के समान है। राष्ट्रगान के माध्यम से नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है और ऐसे आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देते हैं। ‘समर्पण’ शाखा ने राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सेवा भाव को अपने आचरण में उतारकर समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
 राष्ट्रगान के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत करना और साथ ही समाज के जरूरतमंद वर्ग की सेवा करना, भारत विकास परिषद ‘समर्पण’ शाखा की सच्ची पहचान है। विगत आठ वर्षों से निरंतर चल रहा यह अभियान समाज को संस्कार, संवेदना और सेवा का संदेश दे रहा है, जो वास्तव में अनुकरणीय है। उन्होंने शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सेवा भाव की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। शाखा इस पुनीत कार्य के माध्यम से समाज में राष्ट्रभक्ति, मानवीय संवेदनशीलता एवं सामाजिक दायित्व को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही है। 
इस अवसर पर पार्षद संजय सिंघल, पार्षद अनिल शांखला, राजकुमार राय, विजय भवानी, संजय खण्डेलवाल, पंकज शर्मा, अरुण दूदावत,  पन्नालाल निरंकारी, कमल रजक, प्रकाश राव मदान, महेश जैसवाल, अशोक पमनानी, भगवानदास कैलासिया, नरेन्द्र शिवहरे, बंसत कोडेला, विजय शाक्य, सुरेश अरोरा, पूजा अरोरा, रामबाबू पाल, महादेव प्रजापति, बालेश्वर आदि उपस्थित थे।