पार्षद पति कैलाश खटीक के बगावती तेवर पर विधायक मोहन सिंह राठौर का पलटवार

Dec 20 2025

भितरवार। पार्षद पति कैलाश खटीक के बगावती तेवरों को लेकर पूछे जाने पर क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर ने कहा कि पार्षद से बात करो पार्षद पतियों से बात मत करो। वहीं समझाइश के बाद संतुष्ट हुए पार्षद पति श्री खटीक ने इस मामले को लेकर अब कोई गिला शिकवा न होने की बात कही है। 
इसके बाद विधायक श्री राठौर द्वारा पार्षद पति को लेकर कही गई इस दो टूक बात के बाद नगर का राजनैतिक माहौल गर्मा गया है। नगर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। 
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले नगर के वार्ड 4 की पार्षद अनीता खटीक के पति कैलाश खटीक ने अपनी पार्टी के विधायक मोहन सिंह राठौर के खिलाफ मोर्चा खोला था। सरकार आने पर कांग्रेस से वापस भाजपा में आने वाले पार्षद पति श्री खटीक ने फिर से बगावती तेवर दिखाते हुए कहा था कि जब मोहन सिंह राठौर विधायक बने हैं तब से स्थानीय प्रशासन द्वारा पार्षदों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। विपक्षी कांग्रेस का विधायक था तब अधिकारी पार्षदों को कार्यक्रमों में बुलाते थे। अब दो साल से अधिकारी फोन भी नहीं उठाते। 
पार्षद पति ने प्रशासन द्वारा पूछ परख न किए जाने पर सांसद और जिला ग्रामीण अध्यक्ष पर भी निशाना साधा था। पार्षद पति श्री खटीक द्वारा विधायक, सांसद और जिलाध्यक्ष पर लगाए गए ऐसे आरोपों के बाद भाजपा में खलबली मच गई। और पूरे क्षेत्र में तरह तरह का राजनैतिक वातावरण शुरू हो गया। 
बताते हैं कि इस मामले निपटाने के लिए शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने  नगर में आए क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर को अपने निवास पर आमंत्रित किया। जहां विधायक ने भोजन किया। 
सूत्र बताते हैं कि इस दौरान विधायक श्री राठौर ने पार्षद पति श्री खटीक की बात सुनी। और उन्हें आश्वस्त किया कि आने वाले समय में प्रशासनिक स्तर पर किसी भी पार्षद के सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी। इसके बाद पूछे जाने पर पार्षद पति श्री खटीक ने कहा कि अब हमें कोई शिकायत नहीं सभी गिले शिकवे दूर हो गए।
वहीं इसी बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक के बाद क्षेत्रीय विधायक मोहन राठौर से पार्षद पति कैलाश खटीक के बगावती तेवरों के संबध में पूछा गया तो विधायक श्री राठौर ने दो टूक में जवाब देते हुए कहा कि इस संबध में पार्षद पति से बात करो फिर कडक़ लहजे में बोले पार्षद पति से बात मत करो उनकी पत्नि पार्षद से बात करो। विधायक का ऐसा बयान सामने आने पर नगर में फिर से राजनैतिक माहौल गर्म हो गया है।