बापू भक्तों ने पिंटो पार्कमें प्रभात फेरी में बांटे ऋषि प्रसाद व कलेंडर

Dec 20 2025

ग्वालियर। संत आशाराम बापू आश्रम ट्रस्ट दिल्ली शाखा ग्वालियर के तत्वाधान में 25 दिसंबर को अमावस्या पर्व पर घर-घर तुलसी पूजन दिवस मनाने की सनातन प्रेमियों से अपील करते हुए हजारों परिवार में ऋषि प्रसाद सत्साहित्य और नव वर्ष कैलेंडर उपहार स्वरूप भेंट किए।
 मीडिया प्रभारी बलबीर सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरेक अमावस्या की भांति इस बार भी पिंटो पार्क में आयोजित हरिनाम प्रभात फेरी में संत आशाराम बापू आश्रम संचालक अर्जुन भाई द्वारा तुलसी पूजन कार्यक्रम घर-घर आयोजित करने की मार्मिक अपील की गई।
हरिनाम प्रभात फेरी श्रीराम मार्केट पिंटोपार्क से शुरू होकर राम बिहार सूर्य बिहार कॉलोनी होते हुए जड़ेरुआ मार्ग की विभिन्न गलियों में भ्रमण करते हुए श्रीराम मार्केट पिंटोपार्क पर समाप्त हुई।
हरिनाम प्रभात फेरी में अर्जुन भाई, रामू रामानी, सीबी शर्मा, दिलीप हूंडवानी, सुरेश प्रजापति, बीपीएस सेंगर, मोनू चौहान, प्रधान भदौरिया, राजवीर यादव, सोनू वर्मा, जसवंत भदौरिया, नवीन भदौरिया, गोविंद राठौर, हितेश चितोरिया, पुष्पा पाठक, कुसुम चंदेल, लाली बहन, पुष्पा पाल, लता भदौरिया, सावित्री मिश्रा, सलोनी बहन, मुन्नी राठौर आदि उपस्थित रहे।