वारदात से पहले पांच बदमाश पकड़े, दो कट्टे, चार राउंड और दो आईफोन बरामद

Dec 20 2025

ग्वालियर। गत देर रात कोहरे की आड़ में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे पांच बदमाशों को ग्वालियर थाना पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे, लेकिन कुछ दूर तक पीछा करने के बाद सभी को पकड़ लिया गया। भागते समय दो बदमाश गिरकर घायल हो गए, जिनका प्राथमिक इलाज कराकर हवालात पहुंचाया गया है।
ग्वालियर थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान लोहा मंडी क्षेत्र स्थित खच्चा राम की गली में पांच संदिग्ध युवक नजर आए। पुलिस को देखकर सभी संदिग्ध भाग खड़े हुए। कोहरा अधिक होने के कारण बदमाश दिखाई नहीं दे रहे थे। इसलिए एसआई अजय सिंह सिकरवार और एएसआई अनूप भदौरिया को पुलिस बल के साथ घेराबंदी के निर्देश दिए गए। करीब आधे घंटे तक गलियों में चले लुका-छिपी के खेल के बाद पुलिस ने सभी बदमाशों को पकड़ लिया।
पुलिस से बचने के प्रयास में दो बदमाश गिरकर घायल हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हवालात में बंद कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किस वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। 
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों की पहचान केशव पुत्र नवल सिंह यादव निवासी मदन कुई, विक्की पुत्र बृजेंद्र सिंह चौहान निवासी खच्चा राम की गली, देवेंद्र सिंह जाटव निवासी रमटापुरा, अभिषेक पुत्र इंद्रभान पटेल निवासी गोसपुरा नंबर-1 और दीपू पुत्र धनीराम वर्मा निवासी इंदरगढ़ दतिया के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक केशव के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित करीब 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि विक्की पर तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
पकड़े गए बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से दो देशी कट्टे, चार जिंदा कारतूस और दो आईफोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने हथियार और कारतूस जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों को पकडऩे में आरक्षक नागर गुर्जर, अशोक गुर्जर और अर्पण त्रिपाठी की विशेष भूमिका रही।
इस बारे में एएसपी अनु बेनीवाल का कहना है कि गत देर रात ग्वालियर थाना पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा है। उनके पास से दो कट्टे, चार जिंदा राउंड और दो आईफोन बरामद हुए हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।