दिव्यांग छात्र/छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया

Dec 20 2025

ग्वालियर। जनपद शिक्षा केंद्र मुरार ग्रामीण में संचालित शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयो में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र/छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में मुरार शिक्षा केंद्र के तहत आने वाले स्कूलों के दिव्यांग छात्रों ने हिस्सा लिया और खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा समिति की अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका घुरैया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कटियार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय संभाग ग्वालियर द्वारा की गई।
विकास खंड श्रोत समन्वयक हरिचरण शाक्य के निर्देशन में ड्रायगं प्रतियोगिता, चेयर रेस, दौड़ प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर अतिथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित छात्र/छात्राओ को पुरस्कार वितरित कर साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका घुरैया द्वारा सांत्वना पुरस्कार वितरित किए कर बच्चों को प्रोत्साहित किया और साधारण बच्चों के समान बने रहने हेतु प्रयास करने के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक रविन्द्र सिंह तोमर, मंजूलता बोस, बृजेश कतरोलिया, प्रीति सोनी, कौमेश गुर्जर, रानी बडगूजर, मानवेन्द्र सिंह गौर, श्यामसुंदर यादव, गुरुवेन्द्र भदौरिया, अमरसिंह राना, सुरेश जालौन, मनोज शुक्ला, दिनेश गुर्जर, ज्योति गुप्ता, दीपक बाथम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र दुबे एवं अमजद खान द्वारा किया गया।