तकनीकी ज्ञान अर्जित कराने विद्यार्थियों को कराया आईटीआई कॉलेज का भ्रमण
Dec 19 2025
भितरवार। तकनीकी क्षेत्र में छात्र-छात्राएं आगे आए और बेहतर भविष्य का निर्माण करें। इसके लिए शुक्रवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत व्यावसायिक पाठ्यक्रम के 62 छात्र-छात्राओं का एक दल ग्वालियर बिरला नगर स्थित शासकीय आईटीआई कॉलेज के शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचा। जिन्हे विद्यालय के प्राचार्य एसआर सरल के द्वारा बस के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
शुक्रवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान मिल सके जिसको लेकर विद्यार्थियों के दल को शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना करते हुए विद्यालय प्राचार्य श्री सरल ने कहा कि तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने से विद्यार्थियों की कौशल की पहचान होगी। और वह भविष्य में आत्मनिर्भर होकर समाज में अपनी एक अलग पहचान भी बना सकते हैं। व्यावसायिक पाठ्यक्रम के 37 छात्र और 25 छात्राएं स्कूल प्रबंधन के साथ आईटीआई कॉलेज पहुंची। जहां उन्होंने इलेक्ट्रिकल सहित अन्य ट्रेड के विषय में आईटीआई कॉलेज के तकनीशियन और विशेषज्ञों से जानकारी ली।
इस दौरान शिक्षकों ने उन्हें बताया कि आने वाले समय में वह कैसे आईटीआई का डिप्लोमा और कोर्स करके अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। शासन द्वारा उक्त कॉलेज की स्थापना इसी उद्देश्य की गई है कि ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राएं इन इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्सेज को कर के आने वाले समय में अपना बेहतर भविष्य बना पाए और रोजगार प्राप्त कर सकें। इस दौरान शिक्षकों ने भी छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया।
दल सुबह बस के द्वारा रवाना हुआ जो शैक्षणिक भ्रमण के बाद जब शाम को वापस लौटा सभी विद्यार्थियों के चेहरों पर सुकून के क्षण दिखाई दिए साथ ही विद्यार्थियों ने बताया कि विभिन्न ब्रांच और ट्रेड को लेकर जो मन में भ्रांतियां थी। वह इस भ्रमण के बाद पूर्ण रूप से समाप्त हो गई है।
शैक्षणिक यात्रा पर गए दल को विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र यादव, कमल किशोर पाठक, प्रदीप शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही छात्रों के साथ शिक्षक विवेक गोस्वामी, जुगल किशोर झा, डॉ अमित सिंह, सुनील कुशवाहा, दीपेश तिवारी, अर्जुन सोलंकी, श्रीमती किरण वर्गे आदि साथ गए थे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









