पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल का अभ्यास किया
Dec 19 2025
ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस प्रशासन ने शहर की कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार दोपहर को बलवा ड्रिल का अभ्यास किया। यह अभ्यास बहोड़ापुर स्थित डीआरपी लाइन में संपन्न हुआ। पुलिस बल ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए विभिन्न उपायों का रिहर्सल किया। इसमें बलवा ड्रिल, भीड़ उपद्रव से निपटने के लिए लाठीचार्ज, अश्रु गैस का प्रयोग और पत्थरबाजी जैसी स्थितियों से निपटने के तरीके शामिल थे।
अभ्यास 25 दिसंबर को ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह शामिल होने ग्वालियर पहुंच रहे हैं। अमित शाह दो से तीन घंटे रहकर शिरकत करेंगे।
पुलिस का उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी अराजक तत्व पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाना है। इस ड्रिल के माध्यम से पुलिस बल ने अपनी तैयारियों को मजबूत किया।
यह अभ्यास एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। एसएसपी ने एक मोर्चे पर स्वयं कमान संभाली और अपने मातहतों को बताया कि किस तरह बलवाइयों पर काबू पाया जाता है। साथ ही मॉकड्रिल में शहर के सभी थाना प्रभारी, सीएसपी, एडिशनल एसपी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष जवान मौजूद रहे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









