सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर

Dec 19 2025

ग्वालियर। ग्वालियर जिले से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्गों सहित अन्य सडक़ मार्गों पर दुर्घटनायें रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा सार्थक पहल की गई है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले के सभी एसडीएम एवं कृषि उपज मंडियों के भारसाधक अधिकारियों को पंडी में आने वाले ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में रात के समय दिखाई देने वाले रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में जिले की कृषि उपज मंडियों में 84 ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए।
कलेक्टर चौहान ने इसी तरह ग्राम पंचायत सरपंचों व सचिवों को भी निराश्रित पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है इस कार्य को पूरी गंभीरता के साथ अंजाम दिया जाए।