घने कोहरे का असर कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही

Dec 19 2025

ग्वालियर। घने कोहरे का असर शुक्रवार को रेल यातायात पर साफ दिखाई दिया। दिल्ली और भोपाल की ओर से ग्वालियर आने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से स्टेशन पर पहुंचीं। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही, जिसका सीधा असर रेल यातायात पर पड़ा। इसके चलते रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड देखने को मिली। 
दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनें सुबह के समय दो से चार घंटे तक देरी से ग्वालियर पहुंचीं। वहीं भोपाल की दिशा से आने वाली ट्रेनों पर भीं कोहरे का खासा असर रहा। भोपाल से ग्वालियरं आने वाली अधिकतर ट्रेनें शुक्रवार सुबह दो से तीन घंटे की देरी से स्टेशन पहुंचीं। अचानक बढ़ी देरी के कारणं यात्रियों को लंबे समय तक प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ा।
यात्रियों को ठंड और कोहरे में घंटों खड़े रहना पड़ा, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को विशेषकर परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं स्टेशन पर मौजूद स्टॉल संचालकों के लिए यह स्थिति लाभदायक साबित हुई। स्टेशन पर चाय की दुकानों पर यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। यात्रियों ने बताया कि लंबा इंतजार और ठंड के चलते उन्हें बार-बार चाय और नाश्ता लेना पड़ा। इससे स्टेशन पर व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आई।