तीन युवकों ने राजीनामा कराने घर में पत्थर फेंककर गालियां दी
Dec 19 2025
ग्वालियर। कोतवाली थाना क्षेत्र के दानाओली में गत रात बाइक सवार तीन युवकों ने एक घर पर पत्थर फेंके और गालियां देते हुए गोली मार देने की धमकी दी। वायरल वीडियो में युवक धमकी देते हुए कह रहे हैं कि राजीनामा कर लो नहीं तो गोली मार देंगे। तीन पत्थर फेंके और वहां से निकल भागे।
शुक्रवार सुबह दानाओली में तनाव की खबर मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी मोहिनी वर्मा टीम लेकर मौके पर पहुंच गईं और हालात संभाले।
दाना ओली में रहने वाले प्रकाश खंडेलवाल और कपिल शर्मा के बीच विवाद चल रहा है। विवाद के चलते कुछ दिन पहले कपिल शर्मा और उसके साथियों ने प्रकाश खंडेलवाल के साथ मारपीट कर दी थी। मामला कोतवाली थाने में दर्ज है। उसी दिन से दोनों पक्ष के बीच तनाव चल रहा है। गत रात तीन युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए बाइक से दाना ओली पहुंचे और प्रकाश खंडेलवाल के घर व दुकान पर पत्थर फेंके। एक युवक गाली गलोज कर रहा है और कहते हुए सुना जा रहा है कि राजीनामा कर लो नहीं तो गोली मार देंगे।
शुक्रवार सुबह जब दाना ओली में रहने वालों को इसकी खबर लगी तो लोग इक_े हो गए और इसके विरोध में दाना ओली बंद करने की बात करने लगे। खबर पुलिस तक पहुंची तो कोतवाली इंचार्ज मोहिनी वर्मा मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाइश दी कि बाजार बंद रखने से क्या होगा थाने चलिए और एफआईआर कराइए। तों एफआईआर करवाने के लिए प्रकाश खंडेलवाल तैयार नहीं हुए।
कोतवाली थाना प्रभारी मोहिनी वर्मा ने बताया कि घर पर पत्थर फेंकने और गोली मार देने की धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ है। अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि पुराने विवाद को लेकर ही यह धमकी दी गई है या फिर कोई दूसरा मेटर है। एफआईआर लिखाने के लिए कोई तैयार नहीं हो रहा है, हम मामले की जांच कर रहे हैं।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -









