बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं-डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी

Dec 19 2025

ग्वालियर। बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था द्वारा थाटीपुर के मोहन नगर स्थित सेंट्स क्वींस पब्लिक स्कूल की छात्राओं को अतिथियों ने मेडल पहनाकर व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया कार्यक्रम कि अध्यक्षता संस्था संयोजक डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने की।विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता रामेश्वर सिंह भदौरिया, मंडल अध्यक्ष प्रवीण भारद्वाज, समाजसेवी नरेंद्र सिकरवार एवं विद्यालय संचालन राकेश पुष्पद उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने कहा कि हमें अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा के साथ खेल में भी आगे बढ़ाना चाहिए,आज ग्वालियर की बेटी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी जगह बना कर परिवार के साथ जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। अंतर्राष्ट्रीय बिटिया दिवस पर ग्वालियर कि बेटी वैष्णवी का सम्मान संस्था द्वारा किया जाएगा।
मुख्यातिथि जय प्रकाश राजौरिया ने कहा कि संस्था वाकई स्थानीय कार्य कर रही है। ओर मेरे लिए बड़े गर्व की बात है कि संस्था के आयोजन में बेटियों को सम्माननीय करने का अवसर मिलता है। आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा कर बेटियों ने अपनी जगह देश एवं विदेशों में भी बनाई है। वहीं रामेश्वर भदौरिया ने कहा कि देश की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। 
कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका वंशिता पंसारी, प्रीति गौतम, मीणा गुर्जर, अंजली मिश्रा, स्नेहलता सिंह, मीनाम राणा, मृदुला सिंह, मनोरमा पाण्डेय, अनुराधा राजपूत, नीतू भार्गव, आशी सिंह, हीरा भाटिया उपस्थित रही।