अग्रकुल क्वीन बनी दीपिका मित्तल, फस्र्ट अल्पना और शिल्पी सेकंड रनरअप रहीं

Dec 19 2025

ग्वालियर। अग्रकुल महिला समिति द्वारा एक फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें समिति की सभी महिला सदस्यों ने रैंप पर कदम रखकर अपने हुनर, व्यक्तित्व और सौंदर्य का शानदार प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगे परिधानों और मनमोहक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
इसके साथ ही एक अवार्ड सेरेमनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें समिति की उन सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया जिन्होंने वर्ष भर समाजसेवा, संगठनात्मक कार्यों एवं रचनात्मक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान दिया। यह सम्मान समारोह महिलाओं के सतत प्रयासों और सक्रिय भूमिका को रेखांकित करता है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की संस्थापक अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल एवं रश्मि अग्रवाल द्वारा की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि फिटनेस ट्रेनर कृतिका चावला उपस्थित रहीं। दोनों अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए फैशन शो के निर्णायक की भूमिका भी निभाई।
फैशन शो का मूल्यांकन कैटवॉक, प्रश्न उत्तर राउंड एवं परिधान प्रस्तुति के आधार पर किया गया। जिसमें अग्रकुल क्वीन बनी दीपिका मि त्तल, फस्र्ट रनरअप अल्पना अग्रवाल और सेकंड रनरअप शिल्पी अग्रवाल रही। साथ ही तीन सांत्वना पुरुस्कार नीतू अग्रवाल, मोनिका सिंघल और आरती बंसल को दिये गए। 
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, किरण अग्रवाल, रश्मि गोयल, वैशाली अग्रवाल, नीतू सिंघल, सीमा बंसल, सीमा मित्तल, सरोज अग्रवाल, मंजू सिंघल आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम संचालन एवं संयोजन रश्मि गोयल, विशाखा अग्रवाल एवं किरण अग्रवाल द्वारा किया गया।