जहां हॉकी थामी वहां सम्मानित होना सबसे गर्व का पल:अंकित पाल

Dec 18 2025

ग्वालियर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महादजी सिंधिया हॉकी अकादमी ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को दर्पण मिनी हॉकी स्टेडियम पर जूनियर विश्व कप में कांस्य पदक जीतकर लौटे अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अंकित पाल का सम्मान किया गया।
साथ ही दर्पण हॉकी फीडर सेंटर पर आयोजित अंकित पाल एकादश एवं अर्जुन शर्मा एकादश हॉकी टेस्ट सीरीज का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें अंकित पाल एकादश 2-1 से विजई रही। मैच के प्रारंभ में 11 मिनट में अहान शर्मा ने मैदानी गोल कर अंकित पाल टीम को बड़त दिल दी, परंतु यह बड़त ज्यादा देर कायम नहीं रह सकी। अर्जुन शर्मा एकादश के कप्तान ध्रुव शर्मा ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर बराबर कर दिया। मैच के अंतिम चरणों में अंकित पाल एकादश के कप्तान वंश श्रीवास्तव ने खूबसूरत मैदानी गोलकर अपनी टीम को 2-1 की अजय बढ़त दिल दी जो कि अंत तक कायम रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष प्रताप सिंह राठौड़ (वरिष्ठ भाजपा नेता) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्याम श्रीवास्तव ने की, मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी प्रदान की साथ ही सभी खिलाडिय़ों को मेडल पहनकर सम्मानित किया,।
मुख्य अतिथि की आसंदी से आशीष प्रताप सिंह राठौड़ ने खिलाडिय़ों से दर्पण की फीडर केंद्र की गौरवशाली परंपरा को आगे बढऩे का आह्वान किया एवं अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश भटनागर एनआईएस हॉकी प्रशिक्षक ने एवं आभार संगीता दीक्षित ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में सत्येंद्र यादव, विवेक पिशाल,नरेश डगरोलिया, विक्रम सिंह, नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।