संत काशीराम दाऊ बहुत बड़े तपस्वी थे-सतीश मघैया

Dec 18 2025

भितरवार। संत काशीराम दाऊ बहुत बड़े तपस्वी थे। वे घंटों तक लगातार खड़े होकर तपस्या करते थे। वे केवल फलाहार और कभी कभी बिना आहार के  ईश्वर की भक्ति में लीन रहते थे। ऐसे महान संत की ही देन है कि आज दाऊ धाम बना हैं। जिसमें लगातार धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। यह बात पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सतीश मघैया ने कही। 
गुरुवार को नगर के प्रसिद्ध संत काशीराम दाऊ की पुण्यतिथि पर दाऊ धाम ट्रस्ट समिति के सदस्य एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सतीश मघैया, पूर्व पार्षद श्रीकृष्ण यादव, महेश मघैया, शंभू जैन, देवेंद्र गौड़, सोनू मघैया आदि करैरा तिराहे पास स्थित दाऊ धाम मंदिर पहुंचे। जहां सभी समिति सदस्यों ने संत काशीराम दाऊ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुष्पमाला पहनाकर उनकी पुण्यतिथि मनाई।
इस दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सतीश मघैया ने कहा कि संत काशीराम द्वारा की तपस्या से नगर के सबसे बुजुर्ग लोग परिचित हैं। वे बताते हैं कि नगर में विभिन्न जगहों पर संत काशीराम दाऊ जी ध्यान मग्न होकर लगातार तपस्या करते थे। उनके जीवन पर श्री मघैया ने विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में ऐसे संत बहुत कम हैं। वहीं इस दौरान उपस्थित ट्रस्ट की अध्यक्ष गोदावरी बाई ने भी संत काशीराम दाऊ के जीवन पर चर्चा करते हुए उपस्थितजनों को आवश्यक जानकारी दी।