कोचिंग टीचर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Dec 18 2025

ग्वालियर। केमिस्ट्री के टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोचिंग सेंटर पर गुरुवार सुबह जब स्टूडेंट पढऩे पहुंचे तब घटना का पता चला। टीचर द्वारा फांसी लगाए जाने की बात पता चलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि टीचर ने फांसी किन कारणों के चलते लगाई।
महेन्द्र कुमार 45 वर्ष निवासी चंदन नगर केमिस्ट्री पढ़ाते हैं, उनकी मटका वाला मोहल्ला ग्वालियर में कोचिंग सेंटर है। गत दोपहर ढाई बजे महेन्द्र कुमार घर से कोचिंग सेंटर जाने के लिए निकले थे, लेकिन गत रात में वह घर नहीं पहुंचे।
गुरुवार सुबह मटका वाला मोहल्ला स्थित कोचिंग सेंटर पर जब स्टूडेंट पढऩे पहुंचे तो अपने टीचर को फांसी पर लटकते हुए देखा। तुरंत इसकी जानकारी ग्वालियर थाने को दी गई। टीचर द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात पता चलते ही टीआई प्रशांत शर्मा मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवाया।
प्रारंभिक जांच में फिलहाल कुछ ऐसा पता नहीं चला है जिससे मालूम चले कि टीचर ने क्यों फांसी लगा ली। टीआई प्रशांत शर्मा ने बताया कि केमिस्ट्री टीचर महेन्द्र कल घर से निकले थे उसके बाद नहीं पहुंचे। सुबह जब बच्चे पडऩे आए तक घटना का पता चला।