वैश्य एकता अखबार कैलेंडर 2026 का विमोचन हुआ

Dec 18 2025

ग्वालियर। अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा (पंजी) के शपथ ग्रहण के साथ ही वैश्य समाज का अखबार, गहोई दर्शन पत्रिका, खंताल के तीर के वैश्य एकता अखबार का कैलेंडर 2026 का विमोचन मुख्य अतिथि संत कृपाल महाराज हुआ।
कार्यक्रम में एसके कंथरिया, स्वामी गेडा, पीडी गुप्ता, रमेश सेठ, आलोक टिकिरिया, दीपक सावला, मोहन कनकने, संतोष कुचिया, मोहन बडक़ुल, सुशील कुमार सोनी, रविंद्र बड़ेरिया, संजय बिजपुरिया आदि उपस्थित थे।