25 को कार्यक्रम अच्छे से हो इसके लिए प्राण प्रण से जुटना है:जयप्रकाश राजौरिया

Dec 18 2025

ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा ग्वालियर महानगर द्वारा बाल भवन में अटल स्मृति वर्ष के तहत जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि यह कार्यशाला कई बातों को लेकर है। गृहमंत्री अमित शाह 25 को ग्वालियर आ रहे हैं। 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटलजी के 100 वर्ष पूरे होने जा हैं। इसके लिए देशभर में जगह-जगह कार्यक्रम हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व के आव्हान पर देशभर में कार्यक्रम हो और वह कार्यक्रम अच्छे से हो इसके लिए हमें प्राण पण से जुटना है।
उन्होंने कहा कि ग्वालियर में 24 दिसंबर को एक कवि सम्मेलन भी है जो कृषि विवि में शाम 6.30 बजे होगी और 25 दिसंबर को होने वाली कार्यशाला को लेकर मंडलों में कई बैठक होंगी। कल मंडल की बैठक में ही वार्ड की बैठक तय हो जाएगी और मंडल में ही कार्यशाला जो 20 दिसंबर को होने वाली में मोहन सरकार के दो साल के सफल कार्यक्रम की जानकारी देनी होगी। कार्यशाला को पूर्व जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने एवं एसआईआर पर राजेंद्र जैन ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर वेदप्रकाश शर्मा, अभय चौधरी, गंगाराम बघेल, जयसिंह कुशवाह, अशोक शर्मा, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, श्रीमती सुमन शर्मा, विनोद शर्मा, राजू पलैया, राजेंद्र जैन, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी, जवाहर प्रजापति एवं मंडल अध्यक्षगण उपस्थित रहे।