वरिष्ठ जन हमारे समाज के आधार स्तंभ और ज्ञान के स्रोत: मौर्य

Dec 18 2025

ग्वालियर। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन मप्र जिला शाखा ग्वालियर द्वारा आयोजित पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रताप सिंह कुशवाह सेवानिवृत्ति प्रधान जिला एवं शास्त्रीय न्यायाधीश एवं रतन कुमार वर्मा सेवानिवृत्ति जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद सिंह कुशवाह, विशिष्ट अतिथि चौ.मुकेश मौर्य प्रांताध्यक्ष अजाक्स मप्र, एसके जायसवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रांताध्यक्ष अजाक्स चौ. मुकेश मौर्य ने कहा कि वरिष्ठ जन हमारे समाज के आधार स्तंभ और ज्ञान के स्रोत हैं, जिनका सम्मान करना हमारी संस्कृति और कर्तव्य है; उनकी सेवा और सत्कार करके हम उनके अनुभवों से सीखकर स्वयं को धन्य कर सकते हैं और उन्हें आदर और सम्मान देकर जीवन को अर्थपूर्ण बना सकते हैं। सभा को मुख्य अतिथिगणों, विशिष्ट अतिथि गणों एवं अन्य वक्ताओं द्वारा संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणों को बैच लगाकर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही समिति द्वारा 75 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पेंशन भाई एवं बहनों को आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा राधे-राधे नाम की माला पहनकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर केदार सिंह मैकाले, मोहनलाल अनुरागी, रामचंद्र स्वामी, रामेश्वर कौशल, गोविंद प्रसाद सैनी, बीडी धूपर, रामेश्वर दयाल कुशवाह, महेंद्र सिंह परिहार, ओपी चंदेरिया, श्रीमती सरोज शर्मा, सुखदीन कटारिया, करण सिंह पटेरिया, हुकमचंद लचोरिया, हरिसिंह कुशवाह, केसी बाथम, यशवंत सिंह धाकड़, जीएस उदैनियां, आरआर कदम, माधव प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित रहे।